राजनांदगांव

सडक़ों और नालियों की सफाई कर नियमित उठवाएं कचरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर। महापौर हेमा देशमुख ने शुक्रवार को शहर के वार्डों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रानीसागर पचरी में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते तुरंत सफाई कराने के निर्देश संबंधित को दिए। महापौर देशमुख शुक्रवार सुबह पैदल भ्रमण कर नागरिकों से चर्चा की तथा प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को सफाई में और सुधार लाकर निर्धारित समय तक सफाई कराने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती देशमुख ने जमातपारा एसएलआरएम सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान गणेश पवार, शरद पटेल समेत अन्य लोग शामिल थे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने जमातपारा, सोनारपारा, शीतला मंदिर के पास, दिग्विजय कॉलेज के बाजू, रानीसागर क्षेत्र, त्रिवेणी परिसर तक पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा से कहा कि प्रतिदिन वार्डों में निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करें। प्रात: पहले सडक़ों एवं मेन रोड में झाडू लगवाकर कचरा उठवाएं। नालियों की प्रतिदिन सफाई कर कचरा उठवाएं। महापौर ने निरीक्षण के दौरान वार्ड के नागरिकों से सफाई के संबंध में जानकारी भी ली।
महापौर श्रीमती देशमुख ने जमातपारा एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण के दौरान स्वच्छता दीदीयों से कचरा पृथकीकरण की जानकारी लेते कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण के दौरान घर में ही कचरा पृथकीकरण के लिए लोगों को समझाईस दें। निर्धारित समय तक कचरा संग्रहण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने रानीसागर पचरी में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते कहा कि अपने घरों व प्रतिष्ठानों के आसपास साफ -सुथरा रखे, कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले स्वच्छता दीदीयों को ही दें। उन्होंने कहा कि आप सबके सहयोग से हम शहर को स्वच्छ एवं साफ रख सकते हैैं और स्वच्छता में उच्च स्थान को प्राप्त कर सकते है।
महापौर ने निरीक्षण के दौरान शीतला मंदिर से कालेज रोड जाने वाले मार्ग में नाली का पानी बहने की शिकायत पर नाली निर्माण, राजा बलरामदास की प्रतिम स्थल का सौंदर्यीकरण करने, रानीसागर के पास लगे होडिंग के पोल रास्ते में होने पर उसे आवागमन वाले क्षेत्र से हटाने, रानीसागर के पास शारदा मंच निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करने, रानीसागर के किनारे वृक्षारोपण के तहत कोनोकारपस के पौधे लगाने संबंधितों को दिए। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, प्र.स्वच्छता निरीक्षक भूषण मेश्राम आदि उपस्थित थे।