राजनांदगांव

‘मांग सजादे सजना’ का मुहूर्त शॉट फिल्म की शूटिंग 24 के बाद
11-Dec-2022 3:25 PM
‘मांग सजादे सजना’ का मुहूर्त शॉट फिल्म की शूटिंग 24 के बाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर।
बैगा ग्रुप राजनांदगांव द्वारा छत्तीसगढ़ी फिल्म के क्षेत्र में भी एक कदम और आगे बढ़ाते निर्माता राजेश मारू द्वारा शनिवार को शुभ मुहूर्त पर ‘मांग सजादे सजना’ का मुहूर्त शॉट मां पाताल भैरवी सिद्ध पीठ में आयोजित हुआ। यह फिल्म छत्तीसगढ़ में मनोरंजन के साथ ही पारिवारिक फिल्म को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण किया जा रहा है।

बैगा ग्रुप राजनांदगांव फिल्म प्रोडक्शन के गीतकार हर्षकुमार बिंदु ने बताया कि बैगा ग्रुप पिछले 31 वर्षोंं से छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति व लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने की दृष्टिकोण से 40 से भी अधिक आडियो व वीडियो कैसेट का निर्माण राजेश मारू के नेतृत्व में कर चुकी है।

जिसमें नई माने काली, हर हर भोला, जय मां पाताल भैरवी, महुआ झरे सहित अनेक छत्तीसगढ़ी सुआ, ददरिया, छत्तीसगढ़ी विवाह, कर्मा के साथ ही अंचल के प्रसिद्ध गायक व गायिकाओं के स्वर में एक से बढक़र एक छत्तीसगढ़ी गीतों की श्रृंखला निकाल चुकी है, जिसे अंचल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में काफी सराहा व पसंद किया गया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते बैगा ग्रुप राजनांदगांव फिल्म प्रोडक्शन द्वारा 10 दिसंबर को पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मांग सजादे सजना’ का मुहूर्त शॉट मां पाताल भैरवी के चरणों में लिया गया। मुहूर्त शॉट फिल्म के निर्माता राजेश मारू के हाथों किया गया।

इस अवसर पर  रोहित चंदेल, हर्ष कुमार बिंदु,  विष्णु कश्यप, गणेश प्रसाद शर्मा, कमलेश सिमनकर, कुमुद किशोर शुक्ला, मुन्ना बाबू यादव, हिम्मत सिंह राजपूत, वासु रायपुर, मुकेश चंद्राकर, अजय बांधे उपस्थित थे। फिल्म की शुटिंग 24 दिसंबर के पश्चात ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही अनेक दर्शनीय स्थलों पर की जाएगी। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
 


अन्य पोस्ट