राजनांदगांव

ट्रक ड्राईवर यूनियन के पदाधिकारियों पर महाराष्ट्र के चालक ने जान से मारने का लगाया आरोप
11-Dec-2022 12:01 PM
 ट्रक ड्राईवर यूनियन के पदाधिकारियों पर महाराष्ट्र के चालक ने जान से मारने का लगाया आरोप

बागनदी थाना में पदाधिकारियों के विरूद्ध मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर।
महाराष्ट्र के एक ट्रक चालक ने राजनांदगांव जिले में सक्रिय ट्रक ड्राईवर एकता संगठन के पदाधिकारियों पर रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देने की पुलिस से शिकायत की है। बागनदी थाना में पीडि़त चालक ने गाली-गलौज करते हुए राजनांदगांव जिले में ट्रक चलाने पर जान से मारने की धमकी दी है। ट्रक चालक मोरेश्वर पनकर ने बागनदी थाना में लिखित शिकायत करते बताया कि वह जसबीर सिंह भाटिया की ट्रक क्रमांक सीजी-08-एटी-9922 में ड्राईवरी करता है। 7 दिसंबर की रात लगभग 9.30 बजे ट्रक ड्राईवर एकता संगठन के पदाधिकारी निलेश गहरवार और सुनील देवांगन साथियों समेत ट्रक को रोककर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

ट्रक चालक का कहना है कि संगठन के पदाधिकारियों ने राजनांदगांव  जिले की गाड़ी नहीं चलाने की धमकी दी। इसके बाद ट्रक मालिक को उसने शिकायत की। इस दौरान एक स्कार्पियो में सवार होकर पदाधिकारी उसके गाड़ी का पीछा करते हुए बागनदी क्षेत्र के कुछ दूर तक पहुंचे। चालक मूलत: महाराष्ट्र के भंडारा जिले के पलांदूर गांव का रहने वाला है। पुलिस से शिकायतकर्ता ने सुरक्षा की मांग करते कहा कि पदाधिकारी  संगठन के आड़ में उपद्रव मचा रहे हैं। रास्ते में आरोपी द्वारा दूसरे राज्यों के चालकों को अपने जिले में ट्रक नहीं चलाने के लिए खुलेआम धमका रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
 


अन्य पोस्ट