राजनांदगांव
स्कूली बच्चों को मिली सायबर अपराध की जानकारी
10-Dec-2022 3:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के साल्हेवारा थाना क्षेत्र के ग्राम राजाबर के प्राथमिक शाला स्कूल में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को हमर बेटी हमर मान, निजात अभियान, गुड टच-बेड टच संबंधी अन्य जानकारी दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा ग्राम राजाबर एवं प्रा. शाला राजाबर में कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित बालक-बालिकाओं को ‘हमर बेटी हमर मान’, ‘निजात अभियान’, ‘अभिव्यक्ति एप’, ‘पाक्सो एक्ट’, ‘ गुड टच-बेड टच’ के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया तथा ‘सायबर अपराध ’ संबंधी जानकारी दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे