राजनांदगांव

कॉलेज से फार्म जमा कर लौटते दो छात्रों की सडक़ हादसे में मौत
10-Dec-2022 1:23 PM
कॉलेज से फार्म जमा कर लौटते दो छात्रों की सडक़ हादसे में मौत

अं. चौकी कृषि कॉलेज के नजदीक बोलेरो-मोटर साइकिल भिडऩे से हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर।
अंबागढ़ चौकी-चिल्हाटी स्टेट हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सडक़ हादसे में दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। दोनों की मोटर साइकिल और बोलेरो वाहन से भिडऩे से यह हादसा हुआ। अस्पताल ले जाने के दौरान दोनों छात्रों ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक चिल्हाटी मुख्य मार्ग पर कृषि महाविद्यालय के सामने दुष्यंत कुमार नेताम और संजय मंडावी नामक छात्र मोटर साइकिल में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो वाहन से उनकी मोटर साइकिल भिड़ गई।  हादसे के वक्त बोलेरो वाहन भी काफी तेज गति में थी। जिसके चलते इस भीषण हादसे में दोनों छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि दुष्यंत और संजय एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों भड़सेना गांव से कॉलेज में फार्म जमा करने के लिए आए थे। वापसी के दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा  रहा है कि चिल्हाटी की ओर से चौकी की ओर आ रही बोलेरो वाहन और छात्रों की दो पहिया वाहन भिड़ गई। जोरदार ठोकर लगने से छात्र जख्मी हो गए। लहुलुहान हालत में दोनों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान छात्रों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट