राजनांदगांव

21 से बोरसी में भागवत प्रवचन
04-Dec-2022 4:45 PM
21 से बोरसी में भागवत प्रवचन

राजनांदगांव, 4 दिसंबर। चौखडिय़ापारा निवासी कथा वाचक पूज्य राजू कृष्ण जी महाराज कोलियारा वाले का श्रीमद् भागवत प्रवचन आगामी 21 से 29 दिसंबर तक ग्राम बोरसी भाठा दुर्ग में आयोजित होगा।  इसी तरह 1 से 9 जनवरी तक ग्राम अहिबरन नवागांव सुरेगांव, 22 से 30 जनवरी गुप्त नवरात्रि में ग्राम भंडेरा देवरी में देवी भागवत प्रवचन करेंगे। 12 से 20 फरवरी तक  ग्राम भरदा (डौंडीलोहारा) में श्रीमद भागवत प्रवचन करेंगे।
 


अन्य पोस्ट