राजनांदगांव

राजनांदगांव, 26 नवंबर। भानप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से विधायक चुनाव के लिए उतारे गए प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के चुनाव प्रचार की बागडोर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा संभाले हुए हंै। नीलू चारामा क्षेत्र में जमकर प्रचार कर रहे हैं। उन्हें चारामा मंडल क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं का अच्छा सहयोग व साथ मिल रहा है।
जिससे वे भाजपा प्रत्याशी ब्रहमानंद को जीताने धुंआधार प्रचार सहित जन-जन में भाजपा की लोकप्रियता व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेदाग छवि व उनके द्वारा देश को बुलदियों पर पहुंचाने किए जा रहे कार्यों की बखान कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का भरसक प्रयास कर रहे है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने बताया कि भानप्रतापपुर उपचुनाव में अभी से भाजपा के प्रत्याशी ब्रहमानंद के पक्ष में लोगों का रूझान दिख रहा है।