राजनांदगांव

जड़ी-बूटीयुक्त खीर के लिए हजारों का रातभर डेरा
10-Oct-2022 12:54 PM
जड़ी-बूटीयुक्त खीर के लिए हजारों का रातभर डेरा

बर्फानी धाम में शरद पूर्णिमा पर बंटी दवाईयुक्त खीर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर।
शरद पूर्णिमा पर जड़ी बूटीयुक्त खीर के लिए हजारों की तादाद में रविवार शाम से सोमवार अलसुबह तक लोगों की भीड़ उमड़ी रही। खीर का स्वाद चखने के लिए रातभर हजारों लोगों का स्थानीय बर्फानी धाम में डेरा जमा रहा। गुरुवार तडक़े जैसे ही खीर वितरित किया गया, लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कोरोनाकाल के चलते बीते तीन साल तक दवायुक्त खीर का वितरण पर रोक स्थगित थी।

इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा अवसर पर 9 अक्टूबर को ब्रम्हमुहूर्त में अंचल सहित देशभर के विभिन्न हिस्सों से आए हजारों लोगों ने श्वांस, दमा और अस्थमा पीडि़तों को जड़ी बुटीयुक्त खीर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर माता के दरबार में श्रद्धालुओं का भी रेला लगा रहा। बताया गया कि श्रीमहंत श्रीश्री 1011 योगाधिराज ब्रम्हर्षि बर्फानी दादाजी के मार्गदर्शन में मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दस महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ में पौराणिक मान्यता अनुरूप इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा अवसर पर मानव सेवा के तहत दुर्लभ जड़ी बुटियों से शोध कर विशेष खीर प्रसाद तैयार किया गया। जिसका वितरण ब्रम्हमुहूर्त में मां पाताल भैरवी, गणेश जी, भोलेनाथ व गुरुदेव की पूजा-अर्चना व आरती के पश्चात छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्यों के विभिन्न हिस्सों से आए श्वांस, दमा और अस्थमा से पीडि़तों को नि:शुल्क वितरण किया गया। जिसमें हर उम्र के पीडि़तजन संध्या से ही बर्फानी आश्रम पहुंचने लगे थे। इसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों के साथ मध्यप्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, बिहार, राजस्थान, झारखंड के अनेक शहरों व गांवों से पीडि़तों की पहुंचने की संख्या को देखते संस्था ने मध्य रात्रि में ही तत्काल ब्रम्हमुहूर्त पर सभी पीडि़तों को प्रसाद प्राप्त हो सके इसकी व्यवस्था की गई थी। संस्था द्वारा आश्रम परिसर में ही तैयार की गई विशेष प्रकार के बेरिकेटिंग के जरिये प्रात: ब्रम्हमुहूर्त से खीर प्रसाद के वितरण का क्रम प्रारंभ किया गया, जो सूर्योदय होते तक चलते रहा। खीर प्रसाद वितरण के लिए संस्था के पदाधिकारी जुटे रहे।

शहरभर के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शरद पूर्णिमा पर्व पर रविवार देर रात शहरभर के मंदिरों में मंदिर पदाधिकारियों और अन्य लोगों ने प्रसाद के रूप में खीर तैयार कर रात 12 बजे के बाद खीर वितरण किया गया। वहीं शहर के अलग-अलग इलाकों के लोग मंदिरों में पहुंचकर प्रसाद रूपी खीर प्रसादी ली। वहीं प्रसादी लेने बच्चों, युवतियों, महिलाओं एवं अन्य वर्ग में उत्साह दिखा। इसके अलावा कुछ स्थानों में भजन व भक्तिमय गीतों की धुन सुनाई दी।
 


अन्य पोस्ट