राजनांदगांव

माहभर में दूसरी घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अगस्त। राजनांदगांव जिला जेल में एक और बंदी की मौत होने से जेल प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। जेल में तबियत बिगडऩे के बाद उपचार के दौरान रविवार को विचाराधीन बंदी की मौत हो गई। एक माह के भीतर कैदियों की मौत की यह दूसरी घटना है। इस माह के पहले सप्ताह में भी शहर के ही एक युवक की जेल में विचाराधीन कैदी रहते हुए तबियत बिगडऩे के बाद मौत हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक चोरी के मामले में मोहला थाना क्षेत्र के बम्हनी निवासी सूबेलाल करीब डेढ़ माह पूर्व जेल में दाखिल हुआ था। 17 जुलाई को उसे अदालत के निर्देश पर जेल भेजा गया था। उस पर लगे आरोपों को लेकर अदालत में मामला विचाराधीन था। रविवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जेल प्रबंधन के मुताबिक अचानक सूबेलाल को चक्कर आया और वह गिर गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस खबर को सुनकर मृतक की मां और परिवार सन्न हो गया। जिला जेल प्रबंधन पर लापरवाही का परिजनों ने आरोप लगाया है।
इस संबंध में जिला जेल अधीक्षक एसएल नेताम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बंदी की मौत हार्टअटैक से हुई है। चोरी के मामले में मृतक और उसका बेटा विचाराधीन बंदी के तौर पर जेल में थे।
इधर माहभर में दूसरी घटना होने से जेल प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। अगस्त के पहले सप्ताह में राजनांदगांव शहर के चिखली के रहने वाले युवक की भी तबियत बिगडऩे के दौरान मौत हो गई थी। जिला जेल में मेडिकल व्यवस्था को लेकर उंगलियां उठ रही है। गंभीर हालत होने पर ही उपचार की व्यवस्था होने से बंदियों की मौत होना एक बड़ी लापरवाही है। बहरहाल एक माह में दो कैदियों की मृत्यु से प्रशासन भी अवाक रह गया।
कलेक्टर ने जेल में बैरक व परिसर का किया निरीक्षण
कलेक्टर डोमन सिंह ने रविवार को जिला जेल में बैरक, हॉस्पिटल, किचन, जेल परिसर, कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरक में जेल विस्तार के लिए निर्माण कार्य एवं मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने किचन में भोजन एवं साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया। कलेक्टर ने कैदियों की गतिविधि बढ़ाने तथा उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सिलाई मशीन देने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए प्रस्ताव भेजने कहा। इस दौरान नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।