राजनांदगांव

दही लूट स्पर्धा में शीतला माता समिति दुर्ग की टीम विजेता
27-Aug-2022 2:27 PM
दही लूट स्पर्धा में शीतला माता समिति दुर्ग की टीम विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त।
शहर के भदौरिया चौक में गणराज सेवा समिति द्वारा गत् दिनों भव्य दही लूट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रथम वर्ष होने के बावजूद स्थानीय लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा दर्शनार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर हेमा देशमुख, विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, श्री सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मंडल के महामंत्री ऋषिदेव चौधरी शामिल थे। दही लूट स्पर्धा में 3 समितियों शीतला माता समिति दुर्ग, एसटी हॉस्पिटल राजनांदगांव एवं मोतीपुर बॉयस की टीम ने हिस्सा लिया।
स्पर्धा में शीतला माता समिति दुर्ग की टीम विजेता रही, जिसे समिति द्वारा 21 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की गई। उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष आशु डेहरिया ने दिया।


अन्य पोस्ट