राजनांदगांव

सर्व यादव समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह रविवार को
27-Aug-2022 2:26 PM
सर्व यादव समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह रविवार को

राजनांदगांव, 27 अगस्त।  जिला सर्व यादव समाज द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे से गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में अयोजित है।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव एवं  महापौर हेमा देशमुख बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। समाज के अध्यक्ष महेश यादव ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कृष्ण या राधा की वेशभूषा में प्रस्तुति होगी। जबकि संस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक गीत या देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी जा सकेगी। श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति पर विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम में विश्व भारोत्तोलन प्रतियोगिता में राज्य पदक जीतने वाली ज्ञानेश्वरी यादव सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वालों का सम्मान भी किया जाएगा।  समाज के पदाधिकारियों ने समस्त यादव स्वजातीयजनों को उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट