राजनांदगांव

भिलाई-दुर्ग में ब्राऊन शुगर खपाने नागपुर से निकले तीन नांदगांव पुलिस के हत्थे चढ़े
26-Aug-2022 12:11 PM
भिलाई-दुर्ग में ब्राऊन शुगर खपाने नागपुर से निकले तीन नांदगांव पुलिस के हत्थे चढ़े

10 लाख का ब्राऊन शुगर बरामद, पहली बार पुलिस ने पकड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त।
राजनांदगांव पुलिस ने नागपुर से ब्राऊन शुगर तस्करी करने के आरोप में तीन युवकों को धरदबोचा है। दिलचस्प बात यह है कि तस्कर पुलिस को चकमा देने के इरादे से मोटर साइकिल से जिले में दाखिल हुए। चिचोला पुलिस को इसकी भनक लग गई और ब्राऊन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह पहला मौका है जब राजनांदगांव पुलिस ने ब्राऊन शुगर जैसे एक घातक मादक पदार्थ को जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है।

तस्करी के संबंध में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि बुधवार को एक मोटर साइकिल से ब्राऊन शुगर तस्करी की सूचना मिली। उस दौरान चिचोला में नाकेबंदी तेज कर दी गई। पुलिस ने बाइक सवार दीपक गुप्ता और चित्रकांत राजपूत को रोका। दोनों आरोपियों से पूछताछ जब शुरू की तो हड़बड़ा गए। पुलिस को शंका हुई कि मोटर साइकिल में संदिग्ध सामान मौजूद है। जांच में  सामने आया कि आरोपी पावडरनुमा वस्तु साथ ले जा रहे थे। विशेषज्ञों ने जांच के बाद ब्राऊन शुगर होने की पुष्टि की। इसके बाद दोनों से संबंधित मादक पदार्थ के विषय पर सवाल पूछे गए। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि दुर्ग के विवेक सोना उर्फ हड्डी को इसकी सप्लाई होनी थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मादक पदार्थ को दुर्ग-भिलाई में खपाने की तैयारी थी। पुलिस के सामने आरोपियों ने स्वीकार किया कि पूर्व में चार बार ब्राऊन शुगर की खेप लेकर आ चुके हैं।

एसपी ने बताया कि आरोपियों से जब्त ब्राऊन शुगर की मात्रा 47 ग्राम है। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। एसपी ठाकुर ने पूरे मामले को लेकर  आगे भी पड़ताल करने की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि नागपुर और दुर्ग-भिलाई में इस अवैध कारोबार को लेकर पुलिस छापामार कार्रवाई कर सकती है।

राजनांदगांव पुलिस के लिए यह कार्रवाई सफलता के लिहाज से इसलिए मायने रखती है कि क्योंकि ब्राऊन शुगर की तस्करी करते पुलिस ने पहली बार कार्रवाई की है। ब्राऊन शुगर के ग्राहकों की सूची भी तैयार की जा रही है, ताकि उनके जरिये बड़े तस्करों को दबोचा जा सके। पत्रकारवार्ता में सीएसपी गौरव राय और चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर  शामिल थे।


अन्य पोस्ट