राजनांदगांव

कार्यों में गतिशीलता लाने फील्ड में दौरा करें अफसर
24-Jul-2022 3:43 PM
कार्यों में गतिशीलता लाने फील्ड में दौरा करें अफसर

सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा संबंधी लंबित प्रकरणों का करें समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
कलेक्टर डोमन सिंह ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लाएं। जनसामान्य के हित में कार्य करते राजस्व प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा संबंधी लंबित प्रकरणों का समाधान करें। उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार से कहा कि पटवारियों पर नियंत्रण रखें तथा उनके कार्यों की निरंतर समीक्षा करते रहें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार से कहा कि प्रतिदिन द्वितीय पाली में गौठान, कार्यालय एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा करें। फील्ड में जाने पर कार्यों में गतिशीलता बनी रहेगी। उन्होंने जिला स्तर पर प्रारंभ नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग क्लासेस के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि हर घर झंडा अभियान के अंतर्गत जिलेभर में राष्ट्र गौरव को संवर्धित करने तिरंगा झंडा हर घर में फहराया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारी पूरी तैयारी करें। 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह में यह अभियान मनाया जाएगा।

कलेक्टर ने  कहा कि प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनचौपाल में कृषि विभाग, उद्यानिकी, महिला बाल विकास, खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जनसामान्य की सुविधा के लिए ऐसे विभाग जहां से अधिक समस्याएं आती है, वे जनचौपाल में उपस्थित होकर समस्या का निराकरण करेंगे। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, निष्ठा पाण्डेय,  खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट