राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 24 जुलाई। कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार के जन्मदिन पर शनिवार को वार्ड नं. 15 के पार्षद दिलीप ओगरे सहित अन्य कांग्रेेसियों ने विविध आयोजन कर स्कूल में पॉम का पौधा वितरण किया। इसके अलावा रक्तदान शिविर, मरीजों को फल वितरण, छात्रावास में बच्चों से केक कटवाना एवं अन्य आयोजन हुए।
मिली जानकारी के अनुसार गंडइ वार्ड नं. 15 के पार्षद दिलीप ओगरे के मार्गदर्शन में मंत्री गुरु रूद्र कुमार के जन्मदिन को यादगार बनाने गंडई में विभिन्न आयोजन किया गया। इसमें गंडई आदिवसी छात्रावास में बच्चों द्वारा मंत्री रूद्र कुमार की फोटो के सामने केक रखकर बच्चों से केक कटवाया गया। तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण किया गया।
गंडई के नवीन शाला में 10 नग पॉम के पौधे गमला सहित भेंट किया गया, वहीं वार्ड नं. 8 स्थित सतनाम भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। देर शाम तक लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया। दानदाताओं को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, पार्षद नारायण चतुर्वेदी, लियाकत अली, क्रांति ताम्रकार, सूरज नामदेव, मीडिया प्रभारी अमित टंडन, रंजीत चंदेल, उषा रात्रे, युवा नेता हरि सेन, असरफ सिद्दकी, विक्की टंडन, सरपंच ईश्वर यादव, नीलकमल रोडगे, निरंजन धनकर, रामलाल बारले, मनोज पाल, शिवकुमार यादव, कन्हैया कुर्रे, जित्तू ठाकुर, महगू कोसरिया, ताराचंद बंजारे, तुलसी रात्रे, उबारन मांडले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे।