राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह शुक्रवार को साल्हेवारा पहुंचकर शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का मुआयना किया।
उल्लेखनीय है कि इसी सत्र से शा. उ.मा.विद्यालय साल्हेवारा में कक्षा 1 से 8 तक इंग्लिश मीडियम से कक्षा प्रारंभ की गई है। इसके लिए विद्यार्थियों का ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराने प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करें।
विद्यालय में आकर्षक रंग रोगन, बाउंड्रीवाल, फर्नीचर, एलसीडी, प्रोजेक्टर, टाइल्स, दरवाजे, खिड़कियां लगाई जाएगी। पूरे परिसर को विशेष साज-सज्जा के साथ ही खेल सुविधा लाइब्रेरी की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर ने शीघ्र ही प्रस्ताव बनाने कहा है। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान खैरागढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ओएसडी खैरागढ़ जगदीश सोनकर, जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रस्तावित स्थल व भवन का निरीक्षण
कलेक्टर सिंह साल्हेेवारा प्रवास के दौरान यहां प्रस्तावित उप तहसील कार्यालय के लिए चिन्हांकित स्थल व प्रस्तावित भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा यहां उप तहसील कार्यालय खोले जाने की घोषणा की गई है। शीघ्र ही उप तहसील कार्यालय का संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उप तहसील कार्यालय बन जाने से क्षेत्र की जनता को राजस्व संबंधी मामलों के लिए बड़ी सार्थक मदद मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए सभी जरूरी कार्रवाई करने कहा है।
नवीन जिला कार्यालय भवन का मुआयना
नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के लिए अधोसंरचना मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर ने नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के लिए प्रस्तावित जिला कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नए जिले के कार्यालय में सभी आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने भवन में सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला कार्यालय भवन में अन्य विभागीय कार्यालय का संचालन हो सके इसके लिए भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।