राजनांदगांव

नांदगांव में हफ्तेभर से रोज हत्याएं
24-Jul-2022 11:59 AM
नांदगांव में हफ्तेभर से रोज हत्याएं

  प्रेम-प्रसंग और आपसी दुश्मनी के चलते हुईं वारदातें   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
राजनंादगांव जिले में पिछले सप्ताह हत्या की सिलसिलेवार वारदातें हुई है। समूचे जिले में कत्ल के रोजाना आए मामलों में पुलिस के समक्ष निजी वजह कारण बनी है। ज्यादातर मामलों में आपसी दुश्मनी और प्रेम-प्रसंग ने आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है। जिले में लगातार हो रही कत्ल से पुलिस भी हैरान है।

वहीं गुजरे सप्ताह दो हत्या की घटनाओं में कू्ररता बरती गई। अंबागढ़ चौकी के  गुुंडरदेही में एक विवाहिता को पति ने आपसी खटपट के कारण ही बेहद खतरनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। पत्नी के सिर को धड़ से अलग करने के अलावा आरोपी ने हाथ-पैर भी शरीर से पृथक कर दिया। आरोपी ने आरी मशीन से शरीर के टुकड़े कर दिए। वहीं पत्नी के सिर को एक चिता में फेंक दिया। वीभत्स घटना को पुलिस ने तीन दिनों के भीतर सुलझा लिया। आरोपी पति आज जेल में बंद है।

इसी तरह डोंगरगढ़ में भी 5 दिन पहले हुए एक छात्रा की भी हत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। आरोपी ने गैर युवक से बात करने से सनक में आकर छात्रा का गला रेत दिया। इसी तरह छुरिया इलाके में भी प्रेम-प्रसंग से एक युवक को नाबालिकों ने मौत के घाट उतार दिया। नाबालिकों को गुस्सा इस बात पर था कि युवक मना करने के बावजूद लगातार प्रेम संबंध बनाए रखने एक युवती से संपर्क में था। इस बीच प्रेम प्रसंग के अलावा निजी दुश्मनी के चलते हत्या की घटना हुई।

छुरिया क्षेत्र में जादूटोना के चलते एक युवक ने एक वृद्धा को मौत के घाट उतार दिया। इसी तरह राजनांदगांव शहर के नजदीक भी दो हत्या की घटनाएं हुई। जिसमें लिटिया-बागतराई मार्ग में एक युवक का शव पुलिस के हाथ लगा था। इस मामले में पुलिस ने अवैध संबंध का खुलासा करते महिला को पूर्व प्रेमी संग हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं  डिलापहरी गांव के नजदीक भी एक हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया। इस तरह गुजरे सप्ताहभर के भीतर जिले में ताबड़तोड़ हत्या की घटनाएं हुई है। पुलिस के लिए लगातार हो रही हत्याएं कानून व्यवस्था के हिसाब से काफी चुनौती खड़ी कर रही है। हालांकि पुलिस ने मामलों में कड़ा रूख अख्तियार करते वारदात में शामिल आरोपियों को बंद सलाखों में भेज दिया है।

कहां-कहां हुई घटनाएं
पिछले सप्ताहभर में हुई वारदातें राजनंादगांव जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई है। जिसमें राजनंादगांव शहर के अलावा बागनदी, छुरिया, अंबागढ़ चौकी व  डोंगरगढ़ क्षेत्र में हुई है। अधिकांश मामलों में नाबालिग आरोपियों की भी संलिप्तता सामने आई है। वहीं प्रेम-प्रसंग और आपसी खटपट से भी हत्या की वारदातों में इजाफा हुआ है।


अन्य पोस्ट