राजनांदगांव

फेडरेशन का 5 दिवसीय प्रांतव्यापी कलम बंद-काम बंद हड़ताल 25 से
23-Jul-2022 4:17 PM
फेडरेशन का 5 दिवसीय प्रांतव्यापी कलम बंद-काम बंद हड़ताल 25 से

जिला मुख्यालय, विखं व तहसील स्तर पर होगा प्रदर्शन, 29 को महारैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई।
छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का तृतीय चरण का आंदोलन 25 से 29 जुलाई तक होगा। फेडरेशन 5 दिवसीय प्रांतव्यापी कलम बंद-काम बंद हड़ताल 25 जुलाई से करेंगे। इस हड़तताल से शासकीय कॉलेज भी बंद रहेंगे। वहीं कॉलेजों के प्राध्यापकों का भी इस हड़ताल में समर्थन मिल रहा है। फेडरेशन के आह्वान पर जिला मुख्यालय, विकासखंड एवं तहसील स्तर पर भी प्रदर्शन होगा। वहीं 29 जुलाई को जिला स्तरीय महारैली भी निकाली जाएगी। फेडरेशन ने अपनी लंबित मांगों के लिए लामबंद होते गत् दिनों बैठक आयोजित की।

छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी के आह्वान पर राजनंादगांव जिला ईकाई द्वारा जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में गत् दिनों एक बैठक आयोजित कर पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में 25 से 29 जुलाई तक प्रस्तावित 5 दिवसीय हड़ताल के लिए रूपरेखा निर्धारित की। बैठक में राजनांदगांव जिले के विभिन्न कर्मचारी-अधिकारी व संघों के प्रतिनिधिगण शामिल हुए।

जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने बताया कि 25 से 29 जुलाई को प्रस्तावित तृतीय चरण के आंदोलन के लिए रणनीति तय करने के प्रयोजनार्थ फेडरेशन की राजनंादगांव जिला ईकाई द्वारा यह बैठक आहूत की गई है। जिसमें निर्णय लिया गया है कि 25 से 28 जुलाई को जिले के शासकीय सेवक विकासखंड, तहसील एवं जिला स्तर पर कार्यालयों में कलमबंद-कामबंद हड़ताल करेंगे एवं 29 जुलाई को जिला में महारैली के रूप में अपने हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने बताया कि फेडरेशन द्वारा जिला मुख्यालय के साथ साथ विकासखंड एवं तहसील स्तर पर भी धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि केन्द्र के कर्मचारियों को वर्तमान में 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। जबकि राज्य के कर्मचारियों को 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जो न्यायोचित नहीं है। फेडरेशन केन्द्र के कर्मचारियों के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता की अपनी जायज मांगों को लेकर 25 से 29 जुलाई को प्रांतव्यापी पांच दिवसीय हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन करने लामबद्ध होगा। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे एवं आभार प्रदर्शन पीआर झाड़े ने किया।

बैठक में राजेश मालवे, एसके ओझा,  डॉ. केएल  टांडेकर, मनीष मिश्रा, सतीश ब्यौहरे,  कृतलाल साहू, रफीक खान, पीआर झाड़े, शरद शुक्ला, रामनारायण बघेल, सीएल चंद्रवंशी, संतोष चौहान,  पूरनलाल साहू, डॉ. बीपी चंद्राकर, अरूण देवांगन, संजय तिवारी, कौशल कुमार शर्मा, उत्तम फंदियाल, महेश साहू, गीता जुरेशिया, राज्य शेखर मेश्राम, बृजभान सिन्हा, हरीश भाटिया, संजय सिंह, सुदेश यादव, एनएल देवांगन, उपेन्द्र रामटेके, आनंद कुमार श्रीवास्तव, हरीशचंद यादव, मनीष मिश्रा, अब्दुल कलीम खान, सोहन निषाद, रामलाल साहू, दिलीप कुमार बारले, डॉ. केके  देवांगन, डॉ. माजीद अली, संजय शोरी, भूपेंद्र देवांगन, असलम अंसारी, फाहिद कुरैशी, आरके  मेश्राम, नेतराम वर्मा, मुकेश देवांगन, रोशन साहू, नितिन देशमुख, सहित फेडरेशन के अन्य पदाधिकारी शाामिल थे।
 


अन्य पोस्ट