राजनांदगांव

नाकामी छुपाने शीर्ष नेताओं के विरूद्ध कर रही ईडी के माध्यम से कार्रवाई
23-Jul-2022 4:14 PM
नाकामी छुपाने शीर्ष नेताओं के विरूद्ध कर रही ईडी के माध्यम से कार्रवाई

विरोध में शहर-जिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई।
केन्द्र में बैठी मोदी सरकार द्वारा लगातार सत्ता का दुरूपयोग कर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को केन्द्रीय एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से डराने व दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला ग्रामीण व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा 22 जुलाई को पोस्ट ऑफिस चौक के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।
सभा का संचालन करते जिला ग्रामीण कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे व शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार अपनी नाकामियों में पर्दा डालने का काम कर रही है और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी के उपर इस प्रकार की कार्रवाई उनकी तानाशाही सोच को दर्शाता है। जिसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार, प्रदेश महासचिव व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अरूण सिसोदिया के मार्गदर्शन में तथा शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के नेतृत्व में पोस्ट ऑफिस चौक पर धरना-प्रदर्शन कर केन्द्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा।

प्रदर्शन के दौरान एआईसीसी सदस्य क्रांति बंजारे ने कहा कि केन्द्र सरकार अपनी नाकामी छुपाने शीर्ष नेताओं के विरूद्ध ईडी के माध्यम से कार्रवाई कर रही है। खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल ने कहा कि नेशनल हेराल्ड ने अंग्रेजों के खिलाफ  भारतीय लोगों में चेतना जगाने का कार्य किया था। ऐसे में नेताओं पर आरोप निराधार है। महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि कांग्रेस जनता के हित के लिए काम कर रही है। ईडी के ऐसे डराने वाले कार्रवाई से नेता पीछे नहीं हटेंगे। छग युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि इस तरह की मोदी सरकार की तानाशाही रवैये की हम आलोचना करते हैं और हम आगे इसका पूरजोर तरीके से विरोध करेंगे। जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी को केन्द्र सरकार के इशारे पर लगातार ईडी के माध्यम से परेशान कर रही है। शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि शीर्ष नेता जनता को न्याय दिलाने लगातार केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैये के विरूद्ध लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

धरना प्रदर्शन को हफीज खान, विवेक वासनिक, सुदेश देशमुख, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश राठौर, मोती साहू, महेन्द्र यादव, रूपेश दुबे, हरिनारायण धकेता, झम्मन देवांगन, हेमंत ओस्तवाल, ामक्षत्री चंद्रवंशी, सूर्यकांत जैन, मामराज अग्रवाल, प्रमोद बागड़ी समेत अन्य ने संबोधित किया।

धरना प्रदर्शन में शाहिद भाई, शशिकांत अवस्थी, शारदा तिवारी, यहया खान, हनी ग्रेवाल, मुस्तफा जोया, नासिर जिंदरान, प्रज्ञा गुप्ता, नरेश साहू, विनय झा, हमीन हुद्दा, मनीष साहू, महेश साहू, ऋषि शास्त्री, शरद पटेल, अब्दुल कदिर अंसारी, शकील रिजवी, कदीर सोलंकी, अशोक फडऩवीस समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट