राजनांदगांव

निगम ने वसूला जुर्माना,7.5 किलो पॉलीथिन जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। नगर निगम का स्वास्थ्य अमला शहर के दुकानदारों व नागरिकों को साफ -सफाई रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने समझाईस देने के साथ-साथ कार्रवाई भी कर रहे है। कार्रवाई की कड़ी में शुक्रवार को स्वास्थ्य अमला ने 9 दुकानदारों से 9 हजार 900 रुपए जुर्माना वसूले और 7.5 किलो पॉलीथिन भी जब्त किया।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि पर्यावरण संवर्धन एवं नागरिकों तथा जानवरों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले स्वास्थ्य में दुष्प्रभाव से बचाने शहर के व्यापारियों एवं नागरिकों से प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने, साफ -सफाई रखने तथा कपड़े का थैला उपयोग करने समझाईस दी जा रही है तथा उपयोग पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में निगम का स्वास्थ्य टीम ने शहर के तुलसीपुर क्षेत्र किराना व अन्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर पालीथिन की जांच की और सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करते पाए जाने पर 9 दुकानदारों क्रमश: अमर किराना स्टोर्स से 3 हजार, देवांगन किराना स्टोर्स से 25 सौ, जयसवाल किराना स्टोर्स से 2 हजार, कन्या किराना स्टोर्स से 5 सौ, काव्या जनरल स्टोर्स, मां गायत्री डेली नीड्स व रजा किराना स्टोर्स से 2-2 सौ, रोहित किराना स्टोर्स से 3 सौ रुपए एवं संजय प्रोविजन स्टोर्स से 1 हजार रुपए कुल 9 हजार 9 सौ रुपए जुर्माना लगाया गया और 7.5 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की गई।
आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि आज प्लास्टिक के कारण पर्यावरण पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। जिसका प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर भी हो रहा है। साथ ही जानवर के पालीथिन खाने पर उनके शरीर पर भी दूष्प्रभाव पड़ रहा है।
इन बातों को ध्यान में रखकर शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसे ध्यान में रखते हमें भी इस कार्य में सहयोग करना है। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें।