राजनांदगांव

गाज से एक मौत, एक घायल
23-Jul-2022 3:26 PM
गाज से एक मौत, एक घायल

गंडई, 23 जुलाई। दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग उसके चपेट में आ गए है। जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है, वहीं दूसरे का इलाज गंडई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार  गंडई के वार्ड नंबर 06 निवासी मुन्ना निषाद पिता रामसिंग निषाद (60 वर्ष) अपने खेतों में काम करने पंडरिया खार गया था। वह एवं उसके आसपास के खेत वाले काम कर ही रहे थे कि लगभग 12 बजे आसमान में बिजली चमकने लगा, इसी दौरान अचानक मुन्ना निषाद के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

ग्राम ढाबा में प्रहलाद जंघेल पिता पुनाराम जंघेल (56 वर्ष) अपने खेत में रोपाई करने गया था, तभी उसके आसपास लगभग 1 बजे आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी धमक और चमक से उक्त प्रह्लाद जंघेल आंशिक चपेट में आ गया। आनन-फानन में  उसे गंडई हॉस्पिटल लाया गया।
 


अन्य पोस्ट