राजनांदगांव

पे्रम-प्रसंग में युवक की हत्या, पुलिस जांच शुरू
23-Jul-2022 3:22 PM
पे्रम-प्रसंग में युवक की हत्या, पुलिस जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई।
प्रेम-प्रसंग मामले में ग्राम घोघरे में एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम आसरा निवासी मृतक जागवेन्द्र (19 वर्ष) का एक नाबालिग युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि ग्राम घोघरे निवासी एक नाबालिग युवक को मृतक की प्रेमिका का फोन नंबर मिल गया। इस पर वह फोन कर उससे बात करता था। इस पर जागवेन्द्र काफी खफा हो गया।

बताया जाता है कि जागवेन्द्र अपने दो नाबालिग साथियों के साथ ग्राम घोघरे पहुंचा था, जहां रात लगभग 9 बजे प्राथमिक शाला परिसर में दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान घोघरे निवासी नाबालिग युवक ने जागवेन्द्र के सीने में धारदार हथियार से वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया लाया गया। जांच उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 


अन्य पोस्ट