राजनांदगांव

इलाज के दौरान युवक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। होटल में काम करने अपने तीन दोस्तों के साथ जाने वाले युवक की उनके साथियों ने मारपीट कर धारदार हथियार से वार कर लहुलुहान कर दिया। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने चाकू और बाइक बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमाटोला निवासी प्रार्थिया सेंवताबाई उईके ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गत् 21 जुलाई को करीबन 6 बजे खेत में काम कर घर लौटी थी। मेरा लडक़ा सुनील अपने तीन दोस्त रामकिशोर मरावी, ताराण और हेमचंद कुर्वे के साथ मोटर साइकिल में बैठकर मिलन होटल सिरपुर काम पर जा रहा हूं कहकर निकला, जो रात्रि करीबन 7 बजे मेरा भतीजा विजय मर्सकोले ने बताया कि सुनील को उनके दोस्त रामकिशोर मरावी, ताराण और हेमचंद कुर्वे ने आमाटोला रोड पुलिया के पास किसी बात को लेकर मारपीट किए। जिससे सुनील घायल अवस्था में रोड किनारे पुलिया के पास पड़ा है, तब मैं अपने भाई जीवन मर्सकोले व भतीजा घनश्याम के साथ वहां गई। वहां सुनील को देखी जो खून से लथपथ दर्द से चिल्ला रहा था। उसने बताया कि उसका दोस्त रामकिशोर, तारण और हेमचंद कुर्वे आपसी विवाद को लेकर किसी धारदार वस्तु से पेट में मारे हैं। सुनील को उठाकर सीएचसी छुरिया ले गए, जहां इलाज के कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।
बटनदार चाकू और बाइक जब्त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्णा पटेल एवं बाघनदी थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा के मार्गदर्शन पर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम तैयार कर रवाना किया गया। टीम ने आरोपियों को पास के जंगल में ही भागने की फिराक में थे, जिसे ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर धरदबोचा। पुलिस ने मेमोरेंडम कथन दौरान घटना में प्रयुक्त एक बटनदार चाकू और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार झा, महेश राजपूत, प्रधान आरक्षक देवसिंह कतलम, प्रदीप लकड़ा, आरक्षक भुनेश्वर ध्रुव, विक्रम चंद्रवंशी, सुनील नवरत्न, आसाराम ध्रुव का योगदान रहा।