राजनांदगांव
अपर कलेक्टर ने ली विद्यार्थियों की क्लास
22-Jul-2022 6:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 22 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से नई पहल करते जिला स्तरीय अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन स्कूलों में पहुंचकर अध्यापन कार्य संपादित करने कहा है। कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार अधिकारीगण अपने विषय अनुसार विद्यालयों में पहुंचकर कम से कम कालखंड में अध्यापन कार्य संचालित कर रहे है। इसी कड़ी में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव पहुंचकर कक्षा नवमीं के बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने बच्चों को उपनिवेशवाद से मुक्ति और लोकतंत्र का उदय विषय पर जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे