राजनांदगांव

डोंगरगढ़ की नाबालिग छात्रा की हत्या के विरोध में लोधी समाज का थाने में प्रदर्शन
22-Jul-2022 5:00 PM
डोंगरगढ़ की नाबालिग छात्रा  की हत्या के विरोध में लोधी समाज का थाने में प्रदर्शन

पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल के नेतृत्व में न्याय की गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई।
डोंगरगढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा की हत्या और कथित रेप की घटना के विरोध में लोधी समाज भडक़ उठा है। शुक्रवार को जिलेभर के लोधी समाज के प्रमुखों ने डोंगरगढ़ थाना का घेराव किया और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग करते नारेबाजी की।

समाज के प्रमुखजनों ने हाथों में ‘छत्तीसगढ़ की निर्भया को न्याय दो’ लिखे तख्तियां लेकर थाना परिसर में जमकर नारेबाजी की। समाज ने उग्र कदम उठाने की चेतावनी देते हुए थाना पभारी को सख्त कार्रवाई करने की मांग की। 

राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी को सौंपे ज्ञापन में पूरे घटनाक्रम की निंदा की है। समाज के लोगों का आरोप है कि नाबालिग की क्रूरता से हत्या की गई है। वहीं कथित रूप से दोषियों ने अपने हवस का शिकार बनाया है। पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल ने समाज के हवाले से थाना प्रभारी से मांग करते कहा कि 4 दिन के भीतर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा समाज आंदोलन के लिए विवश होगा। इस दौरान जिलेभर से समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिसमें रजभान लोधी, लच्छू लोधी, डॉ. राघव वर्मा समेत अन्य लोग शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट