राजनांदगांव

जन्मदिन पर परिवार-दोस्तों संग वक्त गुजारने जवानों को एक दिन की छुट्टी, आला अफसर काटेंगे केक
22-Jul-2022 12:01 PM
जन्मदिन पर परिवार-दोस्तों संग वक्त गुजारने जवानों को एक दिन की छुट्टी, आला अफसर काटेंगे केक

नवपदस्थ एसपी ठाकुर के अभिनव पहल से आरक्षकों की खुशियां होंगी दोगुनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई।
जन्मदिन पर राजनांदगांव पुलिस महकमे के जवानों और महिला आरक्षकों को नवपदस्थ एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के अभिनव पहल से एक दिनी अवकाश की सौगात मिलेगी। वहीं आला अफसर अपने मातहत आरक्षकों के जन्मदिन के खास मौके पर केक काटकर  उनके उत्साह को दोगुना करेंगे। इसकी शुरूआत गुरुवार को एसपी ठाकुर ने कर दी है।

एसपी की इस नई पहल से जन्मदिन के अवसर पर परिवार के संग वक्त गुजारने का भी आरक्षकों को मौका मिलेगा। एसपी का मानना है कि हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि पैदा होने की तारीख की खुशियां मनाने के लिए वह परिवार के साथ वक्त बिताए। एसपी ने इसी मकसद से जवानों को बर्थ-डे के दिन परिवार संग खुशनुमा माहौल में साथ रहने के लिए एक दिन का अवकाश देने का भी निर्णय लिया है।

‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि इस नई व्यवस्था को लागू किया गया है, ताकि जन्मदिन में आरक्षक पूरा समय तनावमुक्त होकर खुशियां परिवार के साथ साझा करे। इधर जिलेभर के आला अफसरों को एसपी ने क्षेत्रीय स्तर पर इस व्यवस्था को लागू करने का निर्देश दिया है। यानी अनुभागों में एसडीओपी और थानों में प्रभारियों को इस व्यवस्था को लागू करने के साथ-साथ जवानों को अवकाश देने का भी निर्देश दिया है। जिले में इस नई पहल से स्वभाविक रूप से जवानों का मानसिक तनाव कम होगा। वहीं महकमे के प्रति कार्य करने के प्रति लगन और निष्ठा भी बढ़ेगी।

बताया जा रहा है कि एसपी ठाकुर की समझ है कि कार्य के दबाव में आरक्षकों को कई बार निजी इच्छाओं को मारना पड़ता है। एसपी ने एक तरह से जवानों को जन्मदिन पर महकमे की ओर से बड़ा तोहफा दिया है। जिले में नक्सल क्षेत्रों में भी अवकाश को लेकर मारामारी की स्थिति रहती है। कम से कम एक दिन जन्मदिन की खुशियां साझा करने के लिए जवानों को मौका मिलना एक सकारात्मक पहल है। बहरहाल नांदगांव जिले के आरक्षकों को जन्मदिन पर पूरा दिन परिवार और दोस्तों के साथ गुजारने का मौका मिलेगा।


अन्य पोस्ट