राजनांदगांव

मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक किया 19575 वैक्सीनेशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को संस्कारधानी में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन में 341 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। अब तक 19 हजार 575 लोगों को वैक्सीन लगाया गया।
शासन से नगर निगम के लिए प्राप्त 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से अब तक 2001 कैम्प लगाया गया, कैम्प में कुल 168992 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 151073 मरीजों को फ्री में दवा वितरण किया गया एवं 34715 लोगों का लैब टेस्ट किया गया है। एमएमयू मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन वार्डों मेें जाकर कोरोना का टीकाकरण भी कर रही है। अब तक 19 हजार 5 सौ 75 लोगों को मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि चारो मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन निगम सीमाक्षेत्र में प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से वार्डों एवं श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में दिन तथा तिथि के अनुसार जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन का महापौर हेमा सुदेश देशमुख सहित पार्षदों द्वारा वार्डों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी लेकर वार्डवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कोरोना टीकाकरण करने प्रोत्साहित किया जाता है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि 20 जुलाई को गौरीनगर में 50 वैक्सीनेशन, लक्ष्मीनगर में 40 वैक्सीनेशन तथा राजीव नगर में 11 वैक्सीनेशन, वेसलियन स्कूल में 150 वैक्सीनेशन, दिग्विजय कॉलेज में 90 वैक्सीनेशन किया गया। इस प्रकार चारो मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से बुधवार को 341 लोगों को वैक्सीन लगाया गया।