राजनांदगांव

कोसरिया यादव समाज की बैठक 24 को
21-Jul-2022 3:45 PM
कोसरिया यादव समाज की बैठक 24 को

राजनांदगांव, 21 जुलाई।  कोसरिया यादव समाज की बैठक आगामी 27 जुलाई को क्लब चौक हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन बसंतपुर में बैठक रखी गई है। कोसरिया यादव समाज के संगठन प्रभारी भोला यादव ने बताया कि बैठक में नगर कोसरिया समाज राजनांदगांव द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने व संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में कोसरिया यादव समाज के संरक्षक, गौटियागण, युवा मंडल, महिला मंडल व वार्डों के सामाजिक सदस्यों के साथ-साथ छग राज्य सेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव उपस्थित रहेंगे।
 


अन्य पोस्ट