राजनांदगांव

गुंडा, बदमाश व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर
21-Jul-2022 3:42 PM
गुंडा, बदमाश व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर

पुलिस ने शुरू की संध्या-रात्रि गश्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई।
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम विजुअल पुलिसिंग के तहत लगातार संध्या एवं रात्रि गश्त कर रही है। साथही गुुंडा बदमाश व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर  बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को विजुअल पुलिसिंग के तहत एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण हेतु थाना, चौकी क्षेत्रों में लगातार संध्या एवं रात्रि गश्त करने निर्देशित किया गया है। साथ ही चलित थाना के माध्यम से आमजनों की समस्याएं सुनने व सायबर फ्रॉड अभिव्यक्ति एप, नशा के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखने कहा गया। इसी क्रम में ओपी तुमडीबोड पुलिस ग्राम दिवानभेड़ी, ओपी जालबांधा पुलिस ग्राम जालबांधा, ओपी सुरगी पुलिस ग्राम पार्रीखुर्द, थाना खैरागढ़ पुलिस इतवारी बाजार, थाना लालबाग पुलिस जंगलपुर के हाट बाजार स्थानों में पैदल पेट्रोलिंग एवं चौक-चौराहों पर पाईंट ड्यूटी लगवाई गई है। इसके अलावा विजुअल पुलिसिंग के तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में उपरोक्तानुसार कार्रवाई की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट