राजनांदगांव

सिंहदेव ने कौरवों और अन्याय के विरुद्ध उठाया शस्त्र - सांसद पांडे
20-Jul-2022 3:52 PM
सिंहदेव ने कौरवों और अन्याय के विरुद्ध उठाया शस्त्र - सांसद पांडे

राजनांदगांव, 20 जुलाई। सांसद संतोष पांडे ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर टिप्पणी करते कहा कि टीएस सिंहदेव द्वारा चार पेज की व्यथा के बखान से मेरी सोच पूरी तरह बदल दी है। वास्तव में वे संवेदनहीन नहीं वरन अति संवेदनशील मंत्री है, जिन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को धरती पर उतारने और क्रियान्वयन के लिए अकेले संघर्षरत हैं।

केन्द्रीय पंचायत मंत्री के प्रवास में सामने आई खामी जिसमें प्रधानमंत्री आवास के राज्यांश को षड्यंत्रपूर्वक रोकने और रोजगार गारंटी के अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल को जानबूझकर लंबा खिंचवा कर मुख्यमंत्री ने गरीबों के साथ मजाक किया है। वही  व्यथा उनके पत्र में उजागर हो रही ह। सही मायनों में उन्हें मजदूर, किसानों के आवास, मजदूरी और जीवन स्तर सुधारने और छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की चिंता है।

सांसद ने  कहा कि मंत्री का पत्र यह बताता है कि सरकार में किस प्रकार तानाशाही और मंत्रियों की उपेक्षा की जा रही है।  जिस प्रकार पंचायत मंत्री के रहते सिंहदेव को ग्रामीण, गरीबों की चिंता थी, उसी प्रकार अब सिर्फ  स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते प्रदेश की बदहाल और बीमार चिकित्सा व्यवस्था को सुधारेंगे। जिनमें राजनांदगांव में संचालित मेडिकल कॉलेज में संसाधनों जैसे विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्सा उपकरण, जैसे एमआरआई, डायलिसिस मशीन उपलब्ध कराएंगे।
सांसद ने उन्हें सच्चा क्षत्रिय बताते कौरव सेना के अन्याय के विरुद्ध शस्त्र उठाने वाला बताते संघर्ष करने को कहा है। जिसमें वे उनके साथ हैं।
 


अन्य पोस्ट