राजनांदगांव

टाईल्स वर्कर वेलफेयर सोसाइटी ने निकाली बाइक रैली
20-Jul-2022 2:46 PM
टाईल्स वर्कर वेलफेयर सोसाइटी ने निकाली बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई।
टाईल्स वर्कर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों का बुधवार को शपथ ग्रहण  समारोह व सदस्य सम्मेलन का आयोजन स्थानीय गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस दौरान सोसाइटी के पदाधिकारियों ने समारोह में शपथ ली।

कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा समेत चंद्रकला देवांगन, सूर्यकांत जैन, शशिकांत अवस्थी, प्रज्ञा गुप्ता, अमीन हुद्दा,  मनीष साहू शामिल हुए। प्रथम सत्र के पश्चात सोसाइटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहर में बाइक रैली निकालकर भ्रमण किया, वहीं बाइक रैली का समापन स्थानीय गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में हुआ।

टाईल्स वर्कर वेलफेयर सोसाईटी के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने टाईल्स वर्कर वेलफेयर सोसाइटी का प्रदेश में पहली बार गठन किया है, जिसमें राजनंादगांव जिले के अलग-अलग ब्लॉकों के अलावा  अन्य जिलों के ठेकेदार व पदाधिकारी शामिल हुए।  उन्होंने बताया कि इस दौरान सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित कर आपसी मतभेद को दूर करते सामानों के दाम में एक समान दर रखकर बिक्री करने की सहमति जताई। कार्यक्रम में राजकुमार वर्मा, कृतराम साहू, दयालू निषाद समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट