राजनांदगांव

बीज निरीक्षक ने कृषि केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
19-Jul-2022 3:19 PM
बीज निरीक्षक ने कृषि केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

रिकार्ड दुरूस्त करने दी चेतावनी

गंडई, 19 जुलाई। उद्यानिकी विभाग की टीम ने गत् दिनों गंडई स्थित कृषि केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। बीज निरीक्षक राजेश्वरी कुर्रे ने अपनी टीम के साथ गंडई के अधिकांश कृषि केंद्रों में दबिश दी। उन्होंने दस्तावेज, स्टॉक, रजिस्टर, लाईसेंस आदि का अवलोकन किया। जिसमें उन्होंने गड़बडियों को पकड़ा। बीज निरीक्षक ने अधिकांश कृषि केंद्रों में गड़बड़ी मिलने पर नाराजगी जताते फटकार लगाई। साथ ही नोटिस देते अपने-अपने रिकार्ड को दुरूस्त करने तथा लाईसेंस बनवाने निर्देश दिए। श्रीमती कुर्रे ने कहा कि  समय रहते उक्त विषयों को गंभीरता से न लेने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट