राजनांदगांव

निजात अभियान: गैंदाटोला पुलिस ने दी ग्रामीणों को जानकारी
18-Jul-2022 3:20 PM
निजात अभियान: गैंदाटोला पुलिस ने दी ग्रामीणों को जानकारी

राजनांदगांव, 18 जुलाई। गैंदाटोला पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 16 जुलाई को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में गैंदाटोला थाना प्रभारी  निरीक्षक संतोष कुमार ठाकुर के नेतृत्व में निजात कार्यक्रम के अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम चिरचारी कला एवं मुंजालकला पुलिया के पास बाढ़ देखने आए ग्रामीणों की उपस्थिति में संबोधित करते निजात अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

साथ ही  नशा उन्मूलन जागरूकता के तहत ड्रग्स नारकोटिक्स, नशीला पदार्थ, सीरिंज, नशीले टेबलेट उपयोग न करने जागरूक किया गया। इसी दौरान सायबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड एवं पुल के ऊपर तक बाढ़ आने पर पुलिया पार नहीं करने एवं मछली नहीं मारने समझाइश दिया गया ।

नागरिकों ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की। गैंदाटोला पुलिस द्वारा क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर दीवालों में पेंट, फ्लेक्स के माध्यम से निजात अभियान के अंतर्गत आम लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट