राजनांदगांव

पीएम आवास योजना में प्रदेश सरकार के झूठ का पर्दाफाश : गीता
18-Jul-2022 3:14 PM
पीएम आवास योजना में प्रदेश सरकार के झूठ का पर्दाफाश : गीता

राजनांदगांव, 18 जुलाई। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने राज्य सरकार की असफलता  बताते कहा कि  मुख्यमंत्री खुद कोई काम नहीं कर रहे हैं और  न ही अपने मंत्रियों को करने देते हैं।  तंग आकर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस्तीफा दिया।
श्रीमती साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि टीएस सिंहदेव इसलिए भी नाराज हैं कि राज्य सरकार में गरीबों को आवास योजना का लाभ नहीं दे पाई। पंचायत मंत्री ने सबसे पहला कारण जो अपने पत्र में बताया है कि वह यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमने गरीबों से वादा किया था कि 8 लाख आवास देंगे, पर राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी। गरीबों का आवास बनने नहीं दिया। दूसरा विषय यह है कि मंत्री अपने ही विभाग के अधीन में चल रहे कार्यों का प्रशासनिक स्वीकृति देने का काम करता है उस कार्यों का अनुमोदन करने का अधिकार उस विभाग के मंत्री को है, लेकिन आश्चर्य होता है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में कार्यों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की कमेटी बनाई गई है। उस विभाग के मंत्री को पूछा नहीं गया।
 


अन्य पोस्ट