राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई। सालभर पहले डोंगरगांव थाना क्षेत्र से बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए बाइक को जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव के कुमर्दा निवासी सुरेन्द्र साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 अगस्त 2021 को उनकी मोटर साइकिल को कोई अज्ञात चोर माथलडबरी में बाजार चौक के पास चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी भरत बरेट के नेतृत्व में चोर को पकडऩे के लिए टीम गठित किया गया। पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति सस्ते दाम में मोटर साइकिल बेचने की फिराक में है। जिसके पास वाहन का कोई कागजात नहीं है। सूचना पर संदेही हरिदर्शन मरकाम 36 वर्ष निवासी सिकोलाभाठा दुर्ग और किशन नेताम 24 साल ग्राम मोहड़ डोंगरगांव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में मोटर साइकिल को किशन नेताम के घर के बाड़ी में छिपाकर रखना स्वीकार किया। उनके कब्जे से मोटर साइकिल को जब्त किया गया। आरोपियो का कृत्य धारा 379, 34 भादवि का अपराध पाए जाने से आरोपी हरिदर्शन मरकाम और किशन नेताम को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट भेजा गया। संपूर्ण कार्रवाई में सउनि रूपेन्द्र दुबे, प्र.आर. राणा प्रसन्न, आर. चोवा यादव, आर. राकेश साहू का विशेष योगदान रहा है ।