राजनांदगांव

बांध में डूबे युवक की दो दिन बाद मिली लाश
18-Jul-2022 12:18 PM
 बांध में डूबे युवक की दो दिन बाद मिली लाश

होमगार्ड-एसडीआरएफ जवानों ने की रेस्क्यू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई।
छुईखदान इलाके के छिंदारी बांध में डूबे एक बालक का शव दो दिन बाद गोताखोरों के हाथ लगा। राजनंादगांव के गोताखोरों और दुर्ग एसडीआरएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से कड़ी मशक्कत करते शव को पानी से बाहर निकाला। छुईखदान के 17 वर्षीय बालक आशीष कुंभकार बांध में नहाने के दौरान 16 जुलाई की शाम को डूब गया था। कड़ी मशक्कत के बाद रविवार देर शाम को उसका शव मिला।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आशीष कुंभकार अपने दो दोस्त अमन बघेल और राजेन्द्र मंडावी के साथ छिंदारी बांध देखने के लिए पहुंचा था। इस दौरान तीनों नहाने के लिए उतर गए।  नहाने के दौरान आशीष को पानी की गहराई का आभास नहीं हुआ और वह गहराई में चला गया। इस दौरान उसकी  पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद उसके साथियों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। शव की तलाश के लिए राजनांदगांव से गोताखोरों का एक दस्ता पहुंचा। वहीं दुर्ग से भी एसडीआरएफ के जवान शव की तलाश में बांध में पहुंच गए। दोनों टीमों के जवानों ने भारी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया। इधर शव ढूंढने की मुहिम में आला अफसर भी मौके पर रहे। दो दिन बाद मिले बालक का शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया।
 


अन्य पोस्ट