राजनांदगांव

गंडई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनने आधा दर्जन की दावेदारी
17-Jul-2022 4:35 PM
गंडई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनने आधा दर्जन की दावेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई पंडरिया, 17 जुलाई।
ब्लॉक कांग्रेस गंडई की बैठक आहुत की गई, जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष पद को लेकर दावेदारी करने वालों और उनके समर्थकों की सहमति को लेकर आवेदन मंगाए गए, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने दावेदारी की है।
गंडई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर शुक्रवार को गंडई के श्याम वाटिका में आयोजित बैठक में विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, जिला अध्यक्ष पदम कोठारी, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, राजनांदगांव डीआरओ जगदीश सैनी व गंडई बीआरओ राजेन्द्र निषाद की उपस्थिति रही।

पदम कोठारी, यशोदा वर्मा एवं जगदीश सैनी ने कार्यक्रम को सम्बोधित किये और बताया कि ब्लाक अध्यक्ष के लिए किसी नाम पर अगर आप सब की सहमति है तो बताइए या अगर नाम एक से अधिक है तो अपने समर्थकों के साथ आवेदन दे सकते हंै, जिसके बाद आवेदनों पर विचार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया जाएगा, जहां से ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा किया जाना है।

सूत्रों के बताए अनुसार इस दौरान 7 से 8 आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष के लिए दिए गए, जिसमें दिलीप ओगरे,भुषण मणि झा, भिगेस यादव, रमेश साहू, शैलेन्द्र जयसवाल, गोविंद जंघेल, निरंजन धनकर एवं अन्य लोग शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से जिला निर्वाचन जबलपुर से जगदीश सैनी ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र निषाद ,पदम कोठारी,पंकज बांधव,यशोदा नीलाम्बर वर्मा,गिरवर जंघेल,ताम्रकार,ममता पाल,लाल टारकेश्वर शाह खुशरो,सुरेंद्र जायसवाल, दामोदर जायसवाल,साकेत दुबे,रणजीत चंदेल,हबीब खान, संजू चंदेल ,मन्नू चंदेल,भुनेश्वर साहू,मोहसीन खान, रूखमणी देवांगन,उषा रात्रे,हेमलता ठाकुर एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट