राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जुलाई। श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनंादगांव द्वारा मोहारा स्थित संतश्री आशारामजी बापू आश्रम में गुरू पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिलेभर के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तों ने गुरू पादुका पूजन, मानस गुरू-पूजन एवं प्रार्थना की और शीघ्र दर्शन प्राप्ति के लिए जन संकल्प किया। साथ ही भंडारे का आयोजन किया।
श्री योग वेदांत सेवा समिति के टीके चंद्राकर व महेश रायचा ने बताया कि पूज्य बापूजी ने अपने भक्तों को गुरुपूर्णिमा पर यही संदेश देते रहे हैं कि लघु जीवन से ऊपर उठो, खाना-पीना, सुखी-दुखी होना यह तो कुत्ता भी जानता है। दु:ख आए तो दु:खहारी हरी की शरण जाओ दुखी व्यक्ति का दु:ख तब तक जिंदा रहता है, जब तक वह संसार के सुख से दु:ख को दबाना चाहता है अथवा छल-कपट करके सुखी होना चाहता है।
जब दु:खहारी भगवान की शरण जाए, ब्रम्ह्वेता संत की आज्ञा के अनुसार सत्संग सुने, सच्चाई से व्यव्हार करे तो उसका दु:ख सदा के लिए मिट जाता है। उक्त जानकारी श्री योग वेदांत सेवा समिति के सचिव लेखराम साहू ने दी।