राजनांदगांव

शिक्षा के विकास से ही आएगा समाज में बदलाव-छन्नी
17-Jul-2022 3:38 PM
शिक्षा के विकास से ही आएगा समाज में बदलाव-छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 17 जुलाई।
एक करोड़ की लागत से नवनिर्मित शा.उ.मा.शाला सोनसायटोला भवन का लोकार्पण खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने गत् दिनों किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि शिक्षा के विकास से ही समाज में बदलाव आ सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बेटे व बेटियों को पढ़ाई में अंतर न करें। बेटियां दो कुल का नाम रौशन करती है और वह शिक्षित होगी तो वह दो कुल व समाज को शिक्षा के विकास की ओर ले जाएगी। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यिक्ष अनिल मानिकपुरी ने की।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया, सरपंच नीतू कोलियारे, पूर्व जनपद सदस्य कांति साहू कांग्रेस नेता साजिद रहमानी, उदेराम साहू, जसवंत साहू, पार्षद मनीष बंसोड, अविनाश कोमरे, विनोद डेहरिया, सौरभ मिलींद, मुन्ना परिहार, लोकदीप बोरकर उपस्थित थे।

लोकार्पण समारोह में शाला का प्रतिवेदन रखते प्राचार्य चंद्रा साहू ने शाला की उपलब्धियों की जानकारी दी। साथ ही शाला से जुड़ी समस्याओं के निराकरण में विधायक से सहयोग मांगा। सोनसायटोला सरपंच  नीतू कोलियारे ने ग्राम पंचायत के विकास के लिए सीसी सडक, विद्युतीकरण, आहाता निर्माण की मांग रखी।

कार्यक्रम में आरबी सिंह, सीएल चंद्रवंशी, आरके बांबेषर, बीआरसी संतोश पंाडे, लखनलाल कोलियार, विकास मानिकपुरी, देव यादव सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन व सोनसायटोला प्राथमिक, मिडिल व हाईस्कूल के शिक्षकगण व शाला स्टॉफ मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट