राजनांदगांव

राजनांदगांव, 17 जुलाई। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने व रेप के आरोपी को अंबागढ़ चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका को पुलिस ने ढंूढकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने 28 अक्टूबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा गुम बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए टीम तैयार कर अलग-अलग दिशाओं में रवाना किया गया। विवेचना के दौरान 15 जुलाई को संदेही चेतन कुमार रावटे (20) भगवानटोला के कब्जे से गुम बालिका को बरामद किया गया।
विवेचना के दौरान गुम बालिका की महिला पुलिस अधिकारीसे धारा 161 सीआरपीसी के तहत कथन कराया गया। आरोपी चेतन कुमार रावटे को गिरफ्तार कर न्यायालय राजनांदगांव में पेश कर जेल भेजा गया।