राजनांदगांव

राजनांदगांव, 17 जुलाई। अमानत में खयानत करने वाले फरार आरोपी बैंक एजेंट को छुरिया पुलिस ने धमतरी से गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बबलू कुमार झा निवासी जिला सम्बलपुर हाल निवासी ममता नगर द्वारा एक अक्टूबर 2021 को लिखित शिकायत आवेदन पेश किया कि के्रडिट सहायक भुनेवश्वर कुमार ओटी जो स्थानीय स्पंदना स्फूर्ति फाईनेंशियल लिमिटेड कंपनी शाखा छुरिया में ग्राहकों से लोन की रकम की वसूली कार्य करने के लिए नियुक्त था, जो शहरी एवं ग्रामीण महिलाओं के समूह को जो बैंक से ऋण देती है, उसे संबंधित बैंक में वसूली की गई राशि भुनेश्वर कुमार ओटी द्वारा 32 हजार 777 रुपए बैंक में जमा नहीं किया गया। जिसकी जानकारी बैंक ऑडिटर से ज्ञात हुआ। उक्त शिकायत आवेदन पर अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध अप. क्र. 250/21 धारा 406, 409, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी भुनेश्वर कुमार ओटी (27) खरतुली थाना अर्जुनी जिला धमतरी अपने सकूनत से घटना समय से फरार था, जिसे लगातार पता तलाश किया जा रहा था। आरोपी के मोबाइल नंबर का सायबर सेल के माध्यम से कॉल डिटेल एवं टॉवर लोकेशन प्राप्त किया गया, जो कभी गुजरात में, कभी वर्धा (महाराष्ट्र) में लोकेशन दिखा रहा था।
काफी मशक्कत के बाद 15 जुलाई को आरोपी के मोबाइल नंबर का टॉवर लोकेशन उसके निवास स्थान खरतुली जिला धमतरी दिखाने पर थाना प्रभारी छुरिया राम अवतार ध्रुव द्वारा त्वरित कार्रवाई करते टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु उसके निवास स्थान धमतरी रवाना किया गया।
आरोपी भुनेश्वर कुमार ओटी अपने घर ग्राम खरतुली थाना अर्जुनी जिला धमतरी में उपस्थित मिला, जिसे छुरिया पुलिस द्वारा सकुशल थाना लाया गया एवं गिरफ्तार कर 16 जुलाई को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।