राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई। तोरनकट्टा के साहू समाज के लोगों ने शनिवार को कलेक्टोरेट में पहुंचकर गांव में तनाव और अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
साहू समाज ने कलेक्टर के नाम शिकायत में गांव के आदिवासी युवकों पर शांति व्यवस्था को भंग करने और समाज के महिला-पुरूषों समेत व पंचायत के सरपंच के साथ वाद-विवाद करने की शिकायत की है। पूर्व में भी गांव में चल रहे विवाद को लेकर प्रशासन ने दखल दिया था।
उस दौरान आपसी समझौता कराने में प्रशासन ने अहम भूमिका अदा की थी। इसके सप्ताहभर बाद फिर से मोहन ठाकुर, गौतम ठाकुर, कमलाबाई, डाली ठाकुर के अलावा अन्य महिलाओं द्वारा एक माह से आज साहू समाज के खिलाफ अपशब्द प्रयोग किया जा रहा है।
इधर साहू समाज के लोगों ने एकत्रित होकर कलेक्टोरेट का रूख किया। कलेक्टर से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने ज्ञापन सौंपा है। आज बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग जिला कार्यालय पहुंचे। जिसमें समाज को भडक़ाने और तनाव फैलाने पर कार्रवाई करने की मांग शामिल है। इधर ग्रामीणों के कलेक्टोरेट में धावा बोलने की खबर से मुख्य द्वार पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। मुख्य द्वार के सामने ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया।