राजनांदगांव

मदद के चलते घायलों को समय पर मिल सका इलाज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने बीते बुधवार को एक बार फिर सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को समय पर इलाज मुहैया कराया। खुज्जी विधानसभा के ग्राम घुपसाल-कुमर्दा के बीच स्टेट हाईवे पर घायल पड़े दो व्यक्तियों को विधायक श्रीमती साहू ने अपने सुरक्षा अधिकारियों की मदद से अपने साथ छुरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
बुधवार शाम विधायक छन्नी साहू विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरा कार्यक्रम के बाद अपने काफिले के साथ वापस लौट रहीं थी। इसी बीच ग्राम घुपसाल-कुमर्रा छुरिया के बीच सडक़ पर सडक़ दुर्घटना में खून से लथपथ दो घायल व्यक्ति सडक़ पर ही कराह रहे थे और मदद मांग रहे थे। विधायक ने नजर पड़ते ही अपनी गाड़ी रुकवाई और तत्काल घायलों की मदद के लिए आगे आई।
विधायक ने अपने सुरक्षा अधिकारियों की मदद से घायलों को अपने ही वाहन में बिठाया और बगैर देर किए उन्हें छुरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची।
घुपसाल निवासी मनीराम उईके एवं कुमर्रा छुरिया निवासी हरीश उईके को सडक़ दुर्घटना में काफी चोंटे आई थी। विधायक ने ड्यूटी डॉक्टर को तत्काल समुचित इलाज के लिए कहा। इस दौरान घायलों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें भी घटना की जानकारी देकर अस्पताल बुलाया गया। घायलों के परिजनों ने मदद के लिए विधायक को धन्यवाद दिया है।
विधायक ने लोगों से की अपील
इस घटना के बाद विधायक छन्नी साहू ने कहा कि सडक़ दुर्घटना में घायलों को तत्काल मदद मुहैया होनी चाहिए। उन्होंने अपील कि अगर रास्ते में कोई दुर्घटना होती है और उसमें कोई घायल होता है तो उसकी तस्वीर खींचने, वीडियो बनाने के बजाय पहले उसकी मदद करें और उसे जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करें। कभी ऐसे मामलों को नजर अंदाज कर बगैर मदद किए ही आगे न निकल जाएं। आपकी छोटी सी कोशिश भी किसी की जान बचाने में मददगार साबित हो सकती है।