राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 पौवा देशी प्लेन शराब बरामद की है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते एक आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के नेतृत्व में जिले में अवैध शराब करोबारियों पर रोक लगने एवं उन पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी भरत बरेट के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस टीम बनाकर रवाना किया गया। सूचना के आधार पर आरोपी गजेन्द्र वर्मा 36 साल निवासी तेलीटोला को ग्राम अर्जुनी गोडरी रोड गिट्टी खदान के पास पकड़ा। उसके कब्जे से 55 पौवा प्लेन देशी शराब मिला। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 301/2022 कायम किया गया।
इसी क्रम में आरोपी मोहम्मद मुस्तफा पिता मोहम्मद फिरोज 19 साल निवासी इंदिरा आवास थाना के पीछे डोंगरगांव को डोंगरगांव मटिया तालाब के पास से 15 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम नगदी 200 रुपए के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध अप. क्र. 303/2022 धारा 34(1) ख आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।