राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई। नाली-सफाई की मांग को लेकर बजरंगपुर नवागांव वार्ड नं. 2 के बाशिंदों के साथ भाजपा नेताओं ने सडक़ में प्रदर्शन किया। शनिवार को वार्डवासियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सडक़ में आंदोलन शुरू कर दिया। वार्ड में व्याप्त समस्याओं का निराकरण नहीं होने से वार्डवासियों ने भाजपा नेताओं के साथ प्रदर्शन करते अफसरों पर कोताही बरतने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन के दौरान वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड नं. 2 दिवानटोला की सडक़ खराब होने से वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में निगम प्रशासन कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।
वार्डवासियों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपने की तैयारी की है। अपनी मांगों में दिवानटोला की सडक़ बनने, पानी निकासी की समस्या से निजात, दिवानटोला की अधूरी नाली निर्माण कार्य चालू, दिवानटोला में जो सडक़ का निर्माण नहीं हुआ है, उसको चालू कराने एवं अन्य समस्याएं बुनियादी समस्याएं शामिल है। इस दौरान नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु समेत अन्य लोग शामिल हैं।