राजनांदगांव

डंपर ने दो साल के मासूम को कुचला
16-Jul-2022 1:14 PM
डंपर ने दो साल के मासूम को कुचला

खडग़ांव क्षेत्र की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई।
खडग़ांव-दल्लीराजहरा मार्ग में शुक्रवार देर शाम को एक लोमहर्षक घटना में डंपर ने दो साल के मासूम को कुचल दिया। हादसे में  मासूम के पिता और एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक बिटेझर के रहने वाले  हुमन सलामे अपने दो साल के मासूम लक्ष्य कुमार और दोस्त को लेकर दल्लीराजहरा से गांव लौट रहे थे। इस दौरान कुसमी गांव के नजदीक पहुंचने पर 18  पहिये वाली डंपर ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में मासूम लक्ष्य कुमार डंपर के पहिये के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में पिता और उसके दोस्त को भी चोंट पहुंची है। घटना की पुष्टि करते खडग़ांव थान प्रभारी नरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल में ही मासूम की मौत हो गई थी। चालक डंपर छोडकऱ फरार हो गया है।  डंपर को जब्त कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि दल्लीराजहरा से बैंक का काम निपटाने के बाद हुमन सलामे और उसका दोस्त सुरेश मोटर साइकिल में सवार होकर वापस लौट रहे थे। मोटर साइकिल के पेट्रोल टंकी के ऊपर मासूम बैठा हुआ था। इस बीच डंपर का हार्न की आवाज सुनकर मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई। निर्माणाधीन  मार्ग होने के कारण रास्ते में कीचड़ होने से मोटर साइकिल चलाने में दिक्कतें भी आ रही थी। हार्न की आवाज सुनकर रास्ता देने की कोशिश के दौरान मोटर साइकिल सम्हालने में दिक्कतें हुई। इस आपाधापी में सामने बैठा मासूम  गिर गया और वह डंपर के चपेटे में आ गया।


अन्य पोस्ट