राजनांदगांव

बैंक अध्यक्ष के तौर पर नवाज का एक वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा
15-Jul-2022 4:37 PM
बैंक अध्यक्ष के तौर पर नवाज का एक वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान का एक वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा। श्री नवाज खान द्वारा जुलाई 2021 से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के प्रशासक पद के दायित्व निर्वहन में पूरे एक साल व्यतीत हो जाने पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है।

जिसमें  कृषकों को वित्तीय सुविधा प्रदान करने शाखा मोहारा एवं कुंडा में 2  एटीएम लोकार्पित,  बैंकिंग सुविधा का विस्तार कर नवीन शाखा मेंढ़ा का शुभारंभ,  कृषकों को बैंकिंग सुविधा प्रदान करने हेतु जिला कबीरधाम के सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों तरेगांव जंगल  रवेली  और रेंगाखारकला में नवीन शाखा खोले जाने की स्वीकृति,  आधारभूत संरचना एवं विकास अंतर्गत 5 शाखाओं मानपुर,  मुढ़ीपार,  सीतागांव,  वासड़ी एवं साल्हेवारा के स्वयं के नवीन भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 92 लाख की स्वीकृति प्रदान,  कृषकों को खाद की निर्बाध आपूर्ति हेतु सुदूर आदिवासी अंचल के ग्राम खरदी एवं गातापार जंगल में नवीन खाद गोदाम के निर्माण की स्वीकृति,  नवगठित कृषि साख समितियों के संरचनागत विकास हेतु जिला राजनांदगांव में 43 एवं जिला कबीरधाम में 30 गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति, जिला सहकारी बैंक का लाभ 1614 लाख रुपए हुआ।

कार्यभार ग्रहण के उपरांत संचित लाभ में 130 प्रतिशत की वृद्धि, समूचे मध्य भारत के सहकारी बैंकों में स्वयं का आईएफएससी प्राप्त होने का गौरव जिला सहकारी बैंक के नाम,  वर्ष 2021-22 में प्रदेश में सर्वाधिक धान खरीदी करने का रिकॉर्ड जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के नाम रहा,  महिला स्वयं सहायता समूह को सर्वाधिक ऋण वितरण करने का प्रदेश का प्रथम पुरस्कार पाने का गौरव भी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के नाम रहा,  जिले के समितियों एवं समिति के किसान सदस्यों से प्रत्यक्ष भेंट करने हेतु किसान चौपाल का आयोजन कर किसानों की समस्या का त्वरित निदान, बैंक के कर्मचारी हितैषी कार्यों से बैंक कर्मचारियों के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। जिसके लिए कर्मचारी संघ द्वारा आभार व्यक्त किया है। इसके अलावा नवगठित कृषि साख समितियों के खाद गोदाम निर्माण हेतु  18 करोड़ की स्वीकृति शामिल है।
 


अन्य पोस्ट