राजनांदगांव

पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा
14-Jul-2022 12:54 PM
पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा

गुम इंसान को घर तक पहुंचाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जुलाई।
राजनांदगांव पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। गुम इंसान को पुलिस  टीम ने शहर के रेल्वे स्टेशन परिसर के समीप से ढंूढकर उसे उसके घर पहुंचाकर परिजनों से मिलाया।

मिली जानकारी के अनुसार भरकापारा निवासी  बुजुर्ग गजानन पंचभाई गत् दिनों अग्रसेन भवन के पास घर से टहलने निकले हुए थे। टहलते हुए वह काफी दूर तक चले गए। काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की। वहीं पुलिस को भी बुजुर्ग गजानन पंचभाई की गुमशुदी की सूचना दी। 

गुमशुदगी की सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली बाघ-2 द्वारा डायल-112 भी बुजुर्ग को ढंूढने का प्रयास किया। डायल-112 की टीम के आरक्षक ऋषि दास व चालक शोभाराम ने रेल्वे स्टेशन के माल धक्का के पास बुजुर्ग गजानन को ढंूढ निकाला। इसके बाद जवानों ने उक्त बुजुर्ग को उसके घर भरकापारा पहुंचाकर परिजनों से मिलाया।

 

 


अन्य पोस्ट