राजनांदगांव

वाटर एटीएम का संचालन आयुक्त ने संयुक्त संचालक को लिखा पत्र
12-Jul-2022 4:13 PM
वाटर एटीएम का संचालन आयुक्त ने संयुक्त संचालक को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई।
शासकीय जिला चिकित्सालय बसंतपुर के मरीजों व उनके परिजनों तथा चिकित्सालय स्टॉफ  को शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने चिकित्सालय गेट के बाजू नगर निगम द्वारा वॉटर एटीएम स्थापित किया गया है। जिसका यूरो केयर इंटरप्राईजेस संस्था दुर्ग के माध्यम से संचालन किया जा रहा था। उक्त एटीएम का अब सुचारू संचालन के लिए नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय राजनांदगांव को पत्र प्रेषित किया है।

उल्लेखनीय है कि अल्प राशि में शुद्ध एवं शीतल पेयजल नागरिकों को उपलब्ध कराने नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर वॉटर एटीएम की स्थापना की गयी थी। जिसके संचालन के लिए रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गयी थी और संस्था के द्वारा एटीएम का संचालन किया जा रहा था।

इसी कड़ी में शासकीय जिला चिकित्सालय में लगे वॉटर एटीएम का संचालन दुर्ग की संस्था यूरो केयर इंटरप्राईजेस द्वारा तीन वर्ष का अनुबंध निष्पादित कर किया गया। अवधि समाप्त होने के पश्चात एटीएम का संचालन किया जाना है। जिसके लिए निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय राजनांदगांव के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक को एटीएम का मरम्मत/संधारण कार्य अपने कार्यालय स्तर पर किए जाने पत्र प्रेषित किया है, ताकि एटीएम का सुचारू संचालन हो सके एवं मरीजों, उनके परिजनों तथा चिकित्सा स्टॉफ को शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके।
 


अन्य पोस्ट