राजनांदगांव

निगम की टीम ने पकड़े 12 घूमंतू मवेशी
12-Jul-2022 3:48 PM
निगम की टीम ने पकड़े 12 घूमंतू मवेशी

पखवाड़ेभर में पकड़े गए 64 मवेशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई।
शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशु मुक्त एवं शहर को साफ  सुथरा व स्वच्छ रखने के साथ-साथ दुर्घटना मुक्त करने एवं गांव व शहरों के आसपास फसलों, बाडिय़ों, उद्यानों आदि की सुरक्षा के लिए रोका-छेका संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। शासन निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम सीमाक्षेत्र में निगम के कर्मचारी प्रतिदिन घूमंतू मवेशी पकडऩे का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से सोमवार को 12 घूमंतू मवेशियों की धरपकड़ की गयी और जुलाई में अब तक 64 मवेशी पकड़े गए हैं।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि शासन निर्देश के अनुक्रम में शहर को साफ  एवं स्वच्छ रखने तथा दुर्घटना मुक्त रखने, रोका छेका संकल्प अभियान निगम सीमाक्षेत्र में चलाया जा रहा है। अभियान में लगे कर्मचारी प्रतिदिन आवारा पशुओं को पकडऩे का कार्य कर रहे हैं, जिसमें प्रतिदिन घुमंतू मवेशियों को पकड़ा जा रहा है।

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों रामदरबार मंदिर के पास, गौरीनगर चौक, भाजपा कार्यालय के पास, पुराना बस स्टैंड चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, मिलचाल के पास, बल्देवबाग से 12 घूमंतु मवेशियों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस माह जुलाई में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 64 मवेशी पकड़े गए, जिन्हें कांजी हाउस में रखा गया था एवं मवेशी छोड़ाने पर 570-570 रुपए संबंधित से अर्थदंड लेकर मवेशी छोड़ा गया। यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शहर के कई चौक-चौराहों में मवेशियों का जमावड़ा रहता है। जिससे यातायात बांधित होती है एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के मवेशी मालिकों को मवेशी अपने घर में बांधकर रखने समझाई दी जाती है। उन्होंने दुर्घटना से बचने मवेशी मालिक अपने जानवर को निर्धारित स्थल में बांधकर रखने तथा चौक-चौराहों व सडक़ों पर घूमने पशुओं को खुला न छोडऩे की अपील की है। उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों व सडक़ों पर खुला घूमते पाए जाने पर पशुओं को नगर निगम के अमला द्वारा पकडक़र कांजी हाऊस में बंद कर नियमानुसार शुल्क व जुर्माना भुगतान करने के उपरांत ही मुक्त कर संबंधित पशु पालकों को सौंपा जाएगा।


अन्य पोस्ट