राजनांदगांव
.jpg)
पुलिस कार्यालयों में शुरू होगी छत्तीसगढ़ी भाषा का चलन, निजात कार्यक्रम को और आगे बढाएंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई। जिले के नवपदस्थ एसपी प्रफुुल्ल ठाकुर ने मंगलवार को विधिवत रूप से प्रभार ग्रहण कर लिया। हाल ही में श्री ठाकुर का कोरिया से राजनंादगांव जिले में तबादला हुआ है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिले की राजनीतिक, भौगोलिक, सामाजिक विषयों के संदर्भ में अपने मातहत अफसरों से संक्षिप्त चर्चा की।
इसके बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिले के एसडीओपी कार्यालय और थानों में छत्तीसगढ़ी भाषा को बोलचाल के रूप में चलन के रूप में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरियादियों को भाषा संबंधित समस्या से छुटकारा दिलाने छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग करने पर वह जोर दे रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि राजनंादगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वह आम लोगों के बीच सतत संपर्क बनाए रखने के लिए नियमित दौरा करेंगे। साथ ही दुर्गम इलाकों में मोटर साइकिल से पहुंचकर लोगों की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।
श्री ठाकुर ने कहा कि निवर्तमान एसपी संतोष सिंह के द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए निजात कार्यक्रम को आगे और गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निजात कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
1998 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर श्री ठाकुर ने कहा कि सडक़ों में हो रहे हादसों के रोकथाम के लिए हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेलमेट विहीन होने से ज्यादातर हादसों में लोगों की जान जा रही है। इसके लिए उचित कदम उठाया जाएगा।
उन्होंने पुलिस गश्त को बढ़ाने के लिए भी समुचित कदम उठाने की बात कही। साथ ही चलित थाना के जरिये लोगों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। पत्रकारवार्ता में एएसपी संजय महादेवा और अन्य अधिकारी शामिल थे।